UP Sachivalaya Exam Booklet with Answer.
U.P. Sachivalaya Exam Booklet with Answer |
PART-A : GENERAL STUDIES (सामान्य अध्ययन)
Q1. Which of the following is not an example of the Rabi crop in Northern India?
(A) Wheat (B) Mustard
(C) Sunflower (D) Groundnut
निम्नलिखित में से कौन सी फसल उत्तर भारत में रबी फसल का उदाहरण नहीं है?
(A) गेहूं (B) सरसों
(C) सूर्यमुखी (D) मूंगफली
⋮⋮
Q2. In which of the following country, the headquarters of World Trade Organisation is situated?
(A) United State of America
(B) Switzerland
(C) France
(D) Netherlands
निम्नलिखित देशों में से किसमें ‘विश्व व्यापार संगठन' का मुख्यालय स्थित है?
(A) सयुक्त राज्य अमेरिका
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) फ्रांस
(D) नीदरलैंड्स
⋮⋮
Q3. National Population Commission, India was established in the year year ____________ .
भारत के राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग की वर्ष ___________ में स्थापना की गई ।
(A) 1991 (B) 1971
(C) 1951 (D) 2000
⋮⋮
Q 4. National song of India was adopted on__________ .
भारत का राष्ट्रीय गीत _______को स्वीकार किया गया।
(A) 26th November 1949
(B) 22nd January 1946
(C) 24th January 1950
(D) 22nd July 1947
⋮⋮
Q5. In which year, Pluto was declared as dwarf planet?
किस वर्ष प्लूटो को (बौना ग्रह) डवार्फ प्लेनेट घोषित किया गया था?
(A) 1998 (B) 2004
(C) 2006 (D) 2012
⋮⋮
Q6. The festival organised in Mirzapur, UP is_________ .
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में________ उत्सव आयोजित किया जाता है।
(A) गंगा महोत्सव (B) कजरी महोत्सव
(C) आयुर्वेद महोत्सव (D) बुद्ध महोत्सव
⋮⋮
Q7. Which of the following is the Helicopter variant of the NAG missile?
निम्नलिखित में से कौन सा 'नाग' (NAG) मिसाइल का हेलीकॉप्टर रूप है?
(A) ब्रह्मोस (B) हेलिना
(C) ए ए डी (D) अस्त्
⋮⋮
Q8. "Time to Care" report has been released in 2020 by which one of the following organisations?
(A) RBI
(B) World Bank
(C) NGO Oxfam International
(D) Asian Development Bank
2020 में ‘टाइम टू केयर’ रिपोर्ट निम्न में से किस संगठन द्वारा जारी की गई?
(A) आरबीआई
(B) विश्व बैंक
(C) एनजीओ ऑक्सफैम इंटरनेशनल
(D) एशियन डेवलपमेंट बैंक
⋮⋮
Q9. The 7th World Cities Summit (WCS) was held from 5 to 9 July 2020 in________ .
7वां विश्व शहर शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूसीएस) 5 से 9 जुलाई 2020 में कहां आयोजित किया गया था?
(A) चीन (B) सिंगापुर
(C) थाईलैंड (D) मलेशिया
⋮⋮
Q10. If in a certain language “SPORT” is coded as "TPPRU", then how "MATCH" is coded?
यदि किसी कूट भाषा में "SPORT" को "TPPRU "लिखा जाए तो "MATCH" को किस कूट भाषा में लिखा जाएगा।
(A) NAUCI (B) MBTDH
(C) NBUDI (D) NATCI
⋮⋮
Q11. In a certain code "SWIMMERS" is written as "WSMIEMSR". How is "SNAKES" written in that code?
एक निश्चित कूट में "SWIMMERS" को "WSMIEMSR" लिखा जाता है उसी कूट में "SNAKES" को कैसे लिखा जाता है?
(A) NSKASE (B) NSAKSE
(C) SNKASE (D) NSKAES
⋮⋮
Q12. Choose the correct water image-
सही जल-प्रतिबिम्ब को चुनिये-
UP Sachivalaya Booklet |
⋮⋮
Q13. Between whom the battle of Chanderi was faught?
(A) Sanga and Ibrahim Lodi
(B) Ibrahim Lodi And Medini Rai
(C) Baber and Medini Rai
(D) Babur and Mahmud Lodi
चंदेरी का युद्ध किसके मध्य हुआ था?
(A) सांगा और इब्राहिम लोदी
(B) इब्राहिम लोदी और मेदिनी राय
(C) बाबर और मेदिनी राय
(D) बाबर और महमूद लोदी
⋮⋮
Q14. In 1861 Under whose leadership up the 'Indian Mirror' a paper of progressive views begin?
1861 में किसके नायकत्व में प्रगतिशील विचारों का समाचार पत्र ‘इंडियन मिरर’ आरंभ हुआ?
(A) मन मोहन घोष (B) देवेंद्रनाथ टैगोर
(C) हेमंत कुमार घोष (D) सिसिर कुमार घोष
⋮⋮
Q15. Who planned the Chittagong Armoury Raid in April 1930?
अप्रैल 1930 के चित्तागोंग हथियारखाने की लूट की योजना किसने बनाई?
(A) सूर्य सेन (B) भगत सिंह
(C) राजगुरु (D) भगवती चरण वोहरा
⋮⋮
Q16. In Lok Sabha elections, who among the following can order recount of the boats polled, if a candidate so demands?
(A) Chief Election Commissioner
(B) Election Commission of India
(C) Chief Electoral Officer of the Constituency
(D) Returning Officer of the Constituency
अगर चुनाव में कोई उम्मीदवार मांग करता है, तो निम्न में से कौन चुनाव में मतदान करने वाले मतों की पुनरगणना का आदेश दे सकता है?
(A) मुख्य चुनाव आयुक्त
(B) भारत का चुनाव आयोग
(C) निर्वाचन क्षेत्र का मुख्य निर्वाचन अधिकारी
(D) चुनाव क्षेत्र का रिटर्निंग ऑफिसर
⋮⋮
Q17. To review Centre-State relations which commission was appointed?
केंद्र राज्य संबंधों की समीक्षा हेतु किस आयोग की नियुक्ति की गई थी?
(A) संथानम आयोग (B) सरकारिया आयोग
(C) शाह आयोग (D) ठक्कर आयोग
⋮⋮
Q18. Lakshadweep and Minicoy islands are separated by the_________.
(A) Eight degree channel
(B) Ten degree channel
(C) Nine degree channel
(D) Kimios bay
लक्ष्यद्वीप व मिनिकॉय दीपों को_______ अलग करती है।
(A) आठ डिग्री चैनल
(B) दस डिग्री चैनल
(C) नौ डिग्री चैनल
(D) किमिओस खाड़ी
⋮⋮
Q19 Lake Victoria is situated in______ continent.
(A) Africa (B) Australia
(C) Asia (D) Europe
विक्टोरिया झील ______महाद्वीप में स्थित है।
(A) अफ्रीका (B) ऑस्ट्रेलिया
(C) एशिया (D) यूरोप
⋮⋮
Q20. Which of the following rivers passes through Bijnor?
निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी बिजनौर होकर बहती है?
(A) गंगा (B) घाघरा
(C) गोमती (D) यमुना
⋮⋮
Q21. Which of the following monument it is situated in Rajasthan?
निम्नलिखित स्मारकों में से कौन सा राजस्थान में स्थित है?
(A) सांची स्तूप (B) चारमीनार
(C) नाहरगढ़ (D) हंपी
⋮⋮
Q22. Kalakot Thermal Power Station is situated in_______.
कालाकोट थर्मल पावर स्टेशन में________ स्थित है।
(A) जम्मू कश्मीर (B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब (D) हिमाचल प्रदेश
⋮⋮
Q23. Mukurthi peak is situated in _______ state.
मुकर्थी शिखर ________ राज्य में स्थित है।
(A) केरल (B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक (D) महाराष्ट्र
⋮⋮
Q24. Which of the following is an example of Five Carbon Sugar?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक पांच कार्बन वाली शर्करा का उदाहरण है?
(A) फ्रुक्टोज (B) ग्लूकोस
(C) सुक्रोज (D) राइबोज
⋮⋮
Q25. The pyramid of energy for a forest is-
(A) Inverted (B) Upright
(C) Rhomboidal (D) Hexagon
किसी वन की ऊर्जा का पिरामिड होता है।
(A) उल्टा (B) सीधा
(C) चतुष्कोणी (D) षड्भुज
⋮⋮
Q26. The atomic mass of Sulphur is________ .
गंधक का परमाणु भार _____ है।
(A) 16 (B) 40
(C) 32 (D) 35.5
⋮⋮
Q27. Which of the following substance is not of sublime nature?
(A) Iodine (B) Calcium Carbonate
(C) Camphor (D) Naphthalene
निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा ऊर्ध्वपाती प्रकृति का नहीं है?
(A)आयोडीन (B)कैलशियम कार्बोनेट
(C)कपूर (D) नेफ्थालीन
⋮⋮
Q28. Division and Germer experiment provides experimental proof for:
(A) Huygens wave theory
(B) De Broglie hypotheses
(C) Compton shift
(D) Raman scattering
डेविसन व जर्मर प्रयोग, प्रायोगिक पुष्टि प्रदान करता है:
(A) हाइगेंस तरंग सिद्धांत को
(B) डी ब्रोगली संकल्पना को
(C) कॉम्पटन अंतरण को
(D) रमन प्रकीर्णन को
⋮⋮
Q29. Why light is said to have dual nature?
(A) It exhibits the properties of wave and particles.
(B) It exhibits the properties of reflection and refraction
(C) It has both interference and polarization effect.
(D) It shows Photoelectric effect.
प्रकाश को दोहरी प्रकृति का क्यों कहा जाता है?
(A) यह तरंग व करो के गुण प्रदर्शित करता है।
(B) यह परावर्तन व विवर्तन के गुण प्रदर्शित करता है।
(C) इसमें व्यतिकरण और ध्रुवीकरण दोनों प्रभाव है।
(D) यह प्रकाश विद्युत प्रभाव दिखाता है।
⋮⋮
Q30. Which of the given answer figure includes the question figure?
दी गयी किस उत्तर आकृति में प्रश्न आकृति निहित है ?
Question Figure/ प्रश्न आकृति
Sachivalaya Answerkey |
⋮⋮
Q31. Choose the option which is different from other-
(A) Parrot (B) Duck
(C) Sparrow (D) Vulture
अन्य से भिन्न विकल्प को चुनिए-
(A) तोता (B) बत्तख
(C) चिड़िया (D) गिद्ध
⋮⋮
Q32. What should come next term in the following letter series?
निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में अगला पद क्या आना चाहिए ?
⋮⋮
Q33. Preparation of the budget is the responsibility of–
(A) Department of Revenue
(B) Department of Expenditure
(C) Department of economic affairs
(D) Department of disinvestment
बजट तैयार करने की जिम्मेदारी है–
(A) राजस्व विभाग की (B) व्यय विभाग की
(C) आर्थिक मामलों के विभाग की (D) विनिवेश विभाग की
⋮⋮
Q34. Nobel Prize 2020 in physiology/ medicine was awarded for the discovery of–
(A) Circadian Rhythm
(B) Mechanisms for autophagy
(C) How cells sense and adapt to oxygen availability
(D) Hepatitis C virus
2020 में फिजियोलॉजी/ मेडिसिन के लिए नोबेल प्राइज किसकी खोज के लिए दिए गए?
(A)जैव चक्रीय आवर्तन
(B) औतोफैगी का सिद्धांत
(C) कोशिकाएं कैसे ऑक्सीजन की उपलब्धता को महसूस एवं अनुकूलित होती हैं।
(D) हेपेटाइटिस सी वायरस
⋮⋮
Q35. Who has been awarded by Ramnath Goenka Award 2020 in photo journalism category?
(A) Dipankar Ghosh
(B) C. Suresh Kumar
(C) Diti Bajpai
(D) Anwesha Banarjee
फोटो पत्रकारिता श्रेणी में रामनाथ गोयनका पुरस्कार, 2020 किसे प्रदान किया गया?
(A) दीपंकर घोष (B) सी. सुरेश कुमार
(C) दीति बाजपेई (D) अनवेषा बनर्जी
⋮⋮
Q36. Which one of the following is the first state to setup Drone ecosystem?
(A) Andhra Pradesh (B) Uttarakhand
(C) Arunachal Pradesh (D) Uttar Pradesh
ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने वाला निम्नलिखित में से कौन सा पहला राज्य है?
(A) आंध्र प्रदेश (B) उत्तराखंड
(C) अरुणाचल प्रदेश (D) उत्तर प्रदेश
⋮⋮
Q37. Which of the following country will host FIFA World Cup 2022 ?
(A) Dubai (B) Brazil
(C) Qatar (D) Australia
निम्नलिखित में से कौन सा देश फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा?
(A) दुबई (B) ब्राज़ील
(C) कतर (D) ऑस्ट्रेलिया
⋮⋮
Q38. Suraksha kavach scheme in UP state is launched for–
(A) Safety of school going kids
(B) Livestock insurance
(C) Insurance of farmers
(D) Women safety
उत्तर प्रदेश राज्य में सुरक्षा कवच योजना लागू की गई है-
(A) स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए
(B) पशुधन बीमा के लिए
(C) किसान बीमा के लिए
(D) महिला सुरक्षा के लिए
⋮⋮
Q39. In February 2020 the ________ defence Expo was organised in Lucknow.
(A) 9th (B) 10th
(C) 11th (D) 8th
फरवरी 2020 में, लखनऊ में______ 'डिफेंस एक्सपो ' का आयोजन किया गया।
(A) 9वें (B) 10वें
(C) 11वें (D) 8 वें
⋮⋮
Q40. Which of the following is related to 'Operation Nakail' ?
निम्नलिखित में कौन सा ऑपरेशन नकेल से संबंधित है?
(A) घोड़ों से (B) भैंस गाड़ी से
(C) ऑटो रिक्शा से (D) ड्रग्स माफिया से
⋮⋮
Q 41. Who is the author of the book "Indian divided" ?
(A)Shri Ramesh Chandra Dutta
(B)Shri Bipan Chandra
(C)Shri Amartya Sen
(D)Dr. Rajendra Prasad
⋮⋮
Q42. ________ Tiger Reserve is situated in Jharkhand State.
(A) Valmiki (B) Palamau
(C) Manas (D) Indravati
⋮⋮
Q43. ________ is an example of Lagoon Lake.
(A) Govind Sagar (B) Didwana Lake
(C) Chilka Lake (D) Sambhar Lake
⋮⋮
Q44. Which is the capital of 'Peru' ?
(A) Quito (B) Lima
(C) Santiago (D) Caracas
⋮⋮
Q45. 'Lanak La' pass is situated in ____, India.
(A)Ladakh (B) Sikkim
(C) Uttrakhand (D) Meghalaya
⋮⋮
Q46. The 'Black Forest Mountains' are located in _________ continent.
(A) North America (B) Europe
(C) South America (D) Australia
⋮⋮
Q47. The Jallianwala Bagh massacre Karen took place in the year_________.
जलियांवाला बाग हत्याकांड वर्ष _________ में हुआ था।
(A) 1917 (B) 1919
(C) 1920 (D) 1922
⋮⋮
Q48. Ashoka's inscriptions have been written in which script?
(A) Devnagari (B) Sanskrit
(C) Tamil (D) Brahmi
⋮⋮
-Q49. Who among the following signed the first subsidiary alliance in India?
(A) Nawab of Oudh
(B) Peshwa Bajirao
(C) Nizam of Hyderabad
(D) Shahaji Bhonsle
⋮⋮
Q50. Pandita Ramabai was a great scholar of _______.
(A) French (B) English
(C) Bengali (D) Sanskrit
⋮⋮
PART-B : HINDI (हिंदी)
Q51. 'जो जाकर पुनः आ गया हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द-
(A) पुनरुक्ति (B)पूर्वोक्त
(C) प्रत्यागत (D) प्रवासी
Q52. 'मोक्ष की इच्छा करने वाला' वाक्यांश के लिए सही शब्द है-
(A) स्वर्गलोकी (B) मुमुक्षु
(C) देवलोक (D) परलोकी
Q53. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'मित्र' का अर्थ नहीं है?
(A) सखा (B) बादल
(C) सूर्य (D) दोस्त
Q54. इनमें कुशल शब्द का समानार्थी नहीं है-
(A) चतुर (B) निपुण
(C) चालाक (D) प्रवीण
Q55. "जिसका प्राप्त करना बहुत कठिन हो" वाक्यांश के लिए सही शब्द है-
(A) दुष्प्राप्य (B) दुर्लभ
(C) दुर्लंध्य (D) दुष्कर
Q56. 'बहुत कम बरसात होने' के लिए कौन सा एक शब्द प्रयोग किया जाता है?
(A) अल्पवृष्टि (B) अतिवृष्टि
(C) अनावृष्टि (D) वृष्टि
Q57. रास्ते में खाने वाली भोज्य सामग्री को क्या कहते हैं ?
(A) पथ आहार (B) पाथेय
(C) अल्पाहार (D) नाश्ता
Q58. 'इस संसार से संबद्ध' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-
(A) भौतिक (B) ऐहिक
(C) सांसारिक (D) अलौकिक
Q59. 'गंगा का उद्गम स्थान' वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
(A) गंगानगरी (B) गंगालय
(C) गंगाधाम (D) गंगोत्री
Q60. 'जो बात लोगों से सुनी गई हो' वाक्यांश के लिए सही शब्द है-
(A) लोकोक्ति (B) अनुमोदन
(C) जनश्रुति (D) पांडुलिपि
Q61. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-
(A) सच (B) पत्ता
(C) घोटक (D) अनजान
Q62. 'हिरन' का तत्सम रूप है-
(A) हिरण (B) हरिण
(C) हिरन (D) हरिकेण
Q63. इनमें तद्भव शब्द है-
(A) खीर (B) कूप
(C) क्षीर (D) कर्म
Q64. निम्नलिखित में से 'क्षार' का सही 'तद्भव' रूप है-
(A) खीर (B) खेत
(C) खार (D) छिन
Q65. निम्नलिखित में से 'तत्सम' शब्द है-
(A) आम्र (B) आग
\(C) चौदह (D) फूल
Q66. निम्नलिखित में से 'तद्भव' शब्द है-
(A) ईंट (B) राजा
(C) पृथ्वी (D) नवीन
Q67. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है -
(A) यजमान (B) जाड्य
(C) जमुना (D) जाँघा
Q68. निम्नलिखित में से 'तत्सम' शब्द है-
(A) पुस्तक (B) सात
(C) कान (D) हाथी
Q69. 'किताब' किस भाषा का शब्द है ?
(A) फारसी (B) तुर्की
(C) अरबी (D) मराठी
Q70. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-
(A) आस (B) आँख
(C) कान (D) आमलक
Q71. मुकुल, कोरक, गुंचा आदि शब्द निम्न में से किसके पर्यायवाची हैं?
(A) कस्तूरी (B) कलिका
(C) कान (D) कटि
Q72. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'बिजली' का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दामिनी (B) चपला
(C) क्षपा (D) तड़ित
Q73. निम्न में ‘चंद्रमा’ का पर्यायवाची है-
(A) मुरारी (B) निशान
(C) मृगांक (D) निलय
Q74. निम्नलिखित में से 'नौकर' शब्द का पर्यायवाची है-
(A) परिचालक (B) अंशज
(C) आर्यपुत्र (D) भृत्य
Q75. निम्नलिखित में से 'किरण' शब्द का पर्यायवाची है-
(A) मनोज (B) अनल
(C)मरीचि (D) मृगांक
Q76. निम्नलिखित में से ‘माँ’ का पर्यायवाची है -
(A) प्रसू (B) सुधी
(C) मनीषी (D) कोविद
Q77. निम्नलिखित में से ‘आँख' का पर्यायवाची है-
(A) अंबक (B) अतुल
(C) अनोखा (D) कृशानू
Q78. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'अग्नि' का पर्यायवाची है-
(A) अवलेख (B) अर्णव
(C) पावक (D) उरग
Q79. निम्नलिखित में पंडित का पर्यायवाची शब्द है-
(A) अज्ञानी (B) विद्वान
(C) विदूषक (D) मूर्ख
Q80. कोयल का सही पर्यायवाची है-
(A) पिक (B) काक
(C) सारंग (D) उरग
Q81. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौन सा है?
(A) उसने भगवान की मूर्ति का दर्शन किया।
(B) वह प्रातः काल के समय घूमने जाता है।
(C) यह किसके हस्ताक्षर हैं?
(D) अध्यापक ने छात्रगणों को समझाया।
Q82. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य बताइए-
(A) पधारकर अनुगृहीत करें।
(B) मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
(C) पूजनीय पिताजी को सादर चरण-स्पर्श।
(D) व्यक्ति योवन में भूलें करता है।
Q83. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य कौन सा है?
(A) बंदूक एक शस्त्र है।
(B) आकाश में पक्षी उड़ रहे हैं।
(C) सेना ने शौर्यप्रदर्शन किया।
(D) मीरा एक प्रसिद्ध कवयित्री थी।
Q84. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है?
(A) यह आँखों से देखी घटना है।
(B) आज मैं प्रातः काल वहाँ गया।
(C) यह घी की शुद्ध दुकान है।
(D) ऐक्यता से उन्नति होती है।
Q85. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है?
(A) आदरणीय बहनजी कहाँ गयी ।
(B) आप कहाँ रह रहे हैं ।
(C) राम ने चार बात सुनाई ।
(D) लड़की है तो बुद्धिमती है।
Q86. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य छाँटिए -
(A) तमाम देश में यह बात फैल गई ।
(B) उन्होंने अपने जीवन में बहुत सा उतार-चढ़ाव देखा था ।
(C) कई कचहरी के वकील ऐसा कहते हैं ।
(D) मैं गरम गाय का दूध पीता हूँ ।
Q87. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य है-
(A) आपसे सानुरोध उचित प्रार्थना है कि आप हमारे पास अवश्य पधारे।
(B) आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि आप उचित तरीके से हमारे पास अवश्य पधारें।
(C) आपसे सानुरोध प्रार्थना है, कि हमारे घर अवश्य पधारें।
(D) आपसे सानुरोध उचित प्रार्थना है कि हमारे घर अवश्य पधारें।
Q88. निम्न में से कौन सा वाक्य काल संबंधी शुद्ध वाक्य है?
(A) आज हम चाय नहीं पिए।
(B) हम खाना खा लिए हैं।
(C) हमें दिल्ली जाना है।
(D) मैं आज नाश्ता नहीं किया।
Q89. निम्न में से किस वाक्य में कारक संबंधी अशुद्धि है?
(A) पिताजी ने हमसे कहा ।
(B) बंदर पेड़ पर बैठे है।
(C) यह समाचार दूरदर्शन में प्रसारित हुआ था ।
(D) चार बजने में दस मिनट है।
Q90. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) पढ़ने में आलस्य ठीक नहीं है ।
(B) यह आप पर निर्भर है ।
(C) आज बजट पर बहस होगी ।
(D) राम ने साँप देखा और भाग गया।
Q91. 'आजादी' शब्द का सही विलोम होगा-
(A) गुलामी (B) चाकरी
(C) सेवा (D) नौकरी
Q92. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही विलोम शब्द नहीं है?
(A) स्वजन–दुर्जन (B) श्याम–श्वेत
(C) सृजन–संहार (D) संक्षेप–विस्तार
Q93. 'नैसर्गिक' का विलोम शब्द है-
(A) प्राकृतिक (B) प्राचीन
(C) नवीन (D) कृतिम
Q94. अल्पज्ञ का विलोम होगा-
(A) अवज्ञ (B) सर्वज्ञ
(C) अभिज्ञ (D) कृतज्ञ
Q95. निम्नलिखित में से ‘सत्कार’ का विलोम शब्द है-
(A) दुत्कार (B) भर्त् सना
(C) निंदा (D) निर्लज्ज
Q96. निम्नलिखित में से “मर्त्य” का विपरीतार्थक शब्द है-
(A) अमृत (B) जीवन
(C) अमर (D) अजर
Q97. निम्नलिखित में से "दुर्लभ" का विलोम शब्द है-
(A) सुकर (B) सुअवसर
(C) सुलभ (D) सुवर
Q98. 'तृषा' शब्द का सही विलोम है-
(A) वृषा (B) तृप्ति
(C) मृषा (D) दिशा
Q99. 'नैसर्गिक एवं जंगम' शब्दों के उचित विलोम है-
(A) नूतन-चेतन (B) प्रतीक-स्थावर
(C) पौरस्त्य-तृप्ति (D) अकृतिम-लाघव
Q100. 'तिमिर' शब्द का विलोम होगा-
(A) प्रकाश (B) प्रवर
(C) परोक्ष (D) प्रचुर
Note- If this post has been useful to you, then please give your feedback on this post.
please, Comment here.
ReplyDelete