New

UPSSSC VDO exam booklet 2018 series B-A general hindi.

UPSSSC VDO General Hindi
UPSSSC VDO General Hindi


HINDI KNOWLEDGE & WRITING ABILITY/हिंदी परिज्ञान एवं लखेन योग्यता

(1) मच्छरों के प्रकोप के सम्बन्ध में शिकायत पत्र लिखना हो तो किसे लिखेंगे?
(A)माननीय स्वास्थ्य अधिकारी को।
(B)प्रधानमंत्री जी को।
(C)मा. प्रधानाध्यषक जी को ।
(D)मा. शिक्षाधिकारी को।

(2) जिनका उच्चारण स्वतंत्रता से होता है और जो व्यंजन के उच्चारण में सहायक होते हैं उसे कहते है:
(A)संज्ञा      (B)स्वर
(C)व्यंजन    (C)विसर्ग

(3) इ, ई, च, छ, ज, झ, अ, आदि का उच्चारण किससे होता है?
(A)कंठय से    (B)मूर्धन्य से
(C)तालव्य से     ओष्ठ से

(4) एक से अधिक वर्णो के मेल को कहते हैं:
(A)अक्षर     (B)स्वर
(C)व्यंजन     (D)अनुस्वा

(5) निम्नलिखित शब्दों में से स्वर संधि को पहचानिए:
(A)पुस्तकालय     (B)सद्गति
(C)दिग्दर्शन         (D)  उज्जल

(6) मुबई में  गगनचुंबी  इमारतें बहुत हैं ।
रेखांकित शब्द में कौन सा समास समाहित है?
(A)तत्युरूष समास  (B)कर्मधारय समास
(C)दबिगु समास       (D)अव्ययीभाब समास

(7) हमें अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्यक्च है?
(A)विशेषण       (B)संज्ञा
(C)उपसर्ग         (D)अव्यय

(8) अफसोसा! में नहीं जा सका ।
रेखांकित शब्द का अव्यय का प्रकार बताइए:
(B)सम्बोधनसूचक अव्यय
(A)शोकसूचक अव्यय
(C)आश्चर्यसूचक अव्यय
हर्षसूचक अव्यय

(9) निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिए:
(A)कोयल     (B)कूस्कूर
(C)लाख      भीतर

(10) निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए:
(A)आलस       (B)कृष्ट
(C)अंधकार      उल्लास

(11) निम्नलिखित शब्दों में से  अर्ध-तत्सम शब्द को पहचानिएद्र     
(A)रात्रि         (B)दई               
(C)बच्वक्च      कान

(12) निम्नलिखित शब्दों में से विदेशी शब्द को पहचानिए:
(A)ग्लास       (B)अचल
(C)आश्चर्य         (D)छात

(13) निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा  को पहचानिए:
(A)आसमानी      (B)नियमित
(C)पाश्चात्य          (D)अनुशासन

(14) आप की सब राह देख रहे हैं
रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है
(A)प्रश्नवाचक  सर्वनाम     (B)संबंधवाचक सर्वनाम
(C)वाचक सर्वनाम             (D)निजवाचक सर्वनाम

(15) निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण  को पहचानिए:   
(A)मजहब        (B)नैतिक        
(C)पीड़ा          (D) अज्ञान

(16) उसे धीरे-धीरे  लिखनी की आदत  है।
(A)क्रिया-विशेषण       (B)क्रिया
(C)सर्वनाम                 (D)  संज्ञा

(17) वह पढता है लेकिन बात भी बहुत करता है ।
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए:
(A)क्रिया-विशेषण       (B)अव्यय
(C)सर्वनाम            (D)  संज्ञा

(18) रविवार है, वह घर पर ही रहेगा।
रेखांकित शब्द को पहचानिए:
(A)सर्वनाम           (B)प्रत्यय
(C)निपात            (D) उपसर्ग

(19) आकाश में चंद्रमा चमक रहा है ।
रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है:
(A)व्योम          (B)गगन
(C)रसाल               (D)नभ

(20) सन्तोष महाधन है ।
रेखांकित शब्द का सटीक विलोम होगा:
(A)असंतोष       (B)अस्वीकार
(C)असहयोग        (D) असार

(21) युग्म शब्द की कौन सी जोडी सही है?
(A)न्याय … अन्याय        (B)धरा पृथ्वी
(C)अचल … अचला           (D) मान अपमान

(22) दूसरों की बातों में दखल देना -- एक ही शब्द क्यक्व होगा?
(A)हस्तक्षेप       (B)आक्षेप
(C)दूरदर्शी         (D) उपकारी

(23) मुंबई के निकट पूना है ।
रेखांकित शब्द क्या हैं?
(A)समुच्यबोधक शब्द       (B)सम्बन्धसूचक शब्द
(C)सर्वनाम                (D)  संज्ञा

(24) माता पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते है।
रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा:
(A)विशेषण      (B)परसर्ग
(C)सर्वनाम       (D)  संज्ञा

(25) वचन की दृष्टि से कौन सा जोडा सही नहीं है?
(A)लता … लताएँ        (B)घोडा … घोडे
(C)किताब … किताबें      (D)  सखी … सखीर्यों

(26) जिस वाक्य में कर्म के अनुसार क्रिया में परिवर्तन होता है, उस वाक्य को कहते हैं:
(A)कवृंवाच्य       (B)कर्मवाच्य
(C)भाववाच्य       (D) संयुक्तवाच्य

(27) निम्नलिखित वाक्यों में से भविंष्यत् काल को पहचानिए:
(A)गाय घास चरती है ।
(B)रोहन मुंबई गया था ।
(C)मैं कल घूमने जाऊंगी ।   
(D)माँ बच्चों को पढा रही है।

(28) मध्यम पुरूष 'तू’ का सही बहुवचन होगा:
(A)आप लोग     (B)तुम लोग
(C)हम           (D) ये लोग

(29) जिस वाक्य में इसलिए, और, क्योंकि, लेकिन, परन्तु आदि समुच्चय बोधक शब्द जुडते हैं उस वाक्य को क्या कहते हैं?
(A)संयुक्त वाक्य     (B) मिश्र वाक्य
(C)सरल वाक्य        (D)  विधान वाक्य

(30) बच्चे खेल रहे हैं ।
अर्थ के आधार पर वाक्य का प्रकार बताइए:
(A)प्रश्नवाचक       (B) विधानबाक्य
(C)निषेधात्मक वाक्य       (D)आज्ञावाचक वाक्य

(31) तुमको मुझे पढाना है ।
अशुद्ध अंश को पहचानिए:
(A)तुमको         (B)मुझे
(C)पढाना          (D)है ।

(32) मुझे बाहर जाना है।
रेखांकित चिन्ह को पहचानिए:
(A)पूर्ण विराम     (B)प्रश्नवाचक चिहन
(C)अल्प विराम       (D) क्या चिह्म:

(33) किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने कं लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं:
(A)प्रश्नवाचक चिहन     (B)अधोरेख चिह्न
(C)कोष्ठक चिहन       (D)तिर्यक चिह्न

(34) उसने तो मेरी आंखें खोल दी
रेखांकित मुहावरे का अर्थ होगा:
(A)भ्रम को दूर करना ।         (B) किसी बात पर ध्यान न देना ।
(C)स्वागत कं लिए राह देखना।   (D)अंधकार दूर करना ।

(35) आग लगने पर कुआं खोदना … लोकोक्ति का सही अर्थ होगा:
(A)जल्दी से कार्य करना     
(B)संकट के समय बचाव कं लिए सोचना
(C)मुसीबत आने से घबरा जाना
(D)कुआं खोदकर पुण्य कमाना

(36) पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान … वाक्या'श के लिए उचित शब्द होगा?
(A)समंदर           (B) अन्तरिक्ष
(C)धरती             (D)  विश्व

(37) निम्नलिखित में से समानार्थी जोडी को स्पष्ट कीजिए:
(A)पार्बती---महेश्वरी
(B)व्यावहारिक----अव्यावहारिक
(C)शेर-----रनी
(D)लड़का -----लडके

(38) पूर्वी हिंन्दी क्षेत्र में कौन सी बोली नहीं बोली जाती?
(A)अवघी      (B)छस्तीसगढी
(C)जयपुरी       (D)बघेली

(39) हिन्दी भाषी राज्य के  अंतर्गत कौन सा राज्य नहीं है?
(A)उत्सरप्रदेश    (B) बिहार
(C)झारखंड       (D) महाराष्ट्र

(40) रामचरितमानस के रचयिता कौन हैं?
(A)गोस्वामी तुलसीदासजी   (B)सूरदास
(C)मीराबाई                        (D) संत  तुकाराम

(41) अंग्रेजी का हिन्दी अनुवाद लिखिए -सही अनुवाद स्पष्ट कीजिये:
Disaster to Environment is the biggest problem.
(A)प्रदूषण से बचना चाहिए 1
(B)पर्यावरण को हानि पहुँचाना आजकी बडी समस्या है ।
(C)ध्वनि प्रदूषण हमारी समस्या है ।
(D)प्रदूषण एक समस्या है ।

42 शिक्षा मनुष्य जीवन की नींव है … सही अनुवाद लिखिए:
(A) Education is necessary for all.
(B) Education is the foundation of ourlife.
(C) Education leads the better nation.
(D) Primary education must be free for all.

निम्नलिखित गदृयांश को पढकर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर  लिखिए: हिन्दी साहित्य इतिहास को चार भागो में बॉंटा गया है 1
1.आदिकाल            2.भक्तिकाल
3.रीतिकाल             4.आधुनिक काल

भक्तिकाल के संत कविं सूरदास जो को कौन नहीं जानता?

भक्तिकाल के कृष्णोपासक  सूरदासजी ने सूरसागर, सूरसारावली, साहित्य लहरी, आदि का अनमोल खजाना हिन्दी साहित्य को दिया है । उनके  पदों में वात्सल्य, श्रृंगार एवं शांत रस के भाव प्राप्त होते हैं । उनकं लिए कहा गया हें कि "सूर सूर ससी उडगन केशवदास" वे अष्टछाप के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं । उनके काव्य की विशेषता यह है वे गेय पद है 1 उनकी अधिकतर रचना, ब्रजभाषा में पायी जाती है कहीँ…कहीं पर संस्कृत व फारसी भाषा क के शब्द भी पाये जाते हैं । उनकी रचनाओं में अनुप्रास, यमक, श्लेष, उपमा, उत्येक्षा आदि सभी अलंकार पाये जाते हैं। वे जन्माध थे लेकिन उनके पदों में जो वर्णन पाया जाता है के वह सजीव है । ऐसा लगता ही नहीं है कि वे जन्मग्रेध थे । उनकी मृत्यु 1580 ईसवी में हुई थी । हिंन्दी साहित्य जगत में वे सदैव अमर हैं ।

(43) हिन्दी साहित्य के इतिहास को कितने भागों में बांटा गया है?
(A)एक        (B)चार
(C)तीन           (D) दो

(44) सूरदास जी कौन से काल के संतकवि हैं?
(A)भक्तिकाल       (B)आदिकाल
(C)आधुनिक काल        (D)रीतिकाल

(45) निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी रचना सूरदास जी की नहीं है?
(A)रमैनी        (B)सूरसारावली
(C)सूरसागर           (D)साहित्य लहरी

(46) सूरदास के पदों में कौन सा रस नहीं पाया जाता?
(A)श्रृंगार रस     (B)वात्सल्य रस
(C)शांत रस         (D) भयानक रस

(47) 'आधे-अधूरे' किस विधा की रचना है?
(A)कविता      (B)कहानी
(C)नाटक           (D)उपन्यास

(48) 'जयद्रथ वध' किस की रचना है?
(A)जयशंकर प्रसाद
(B)सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C)मैथिलीशरण गुप्त
(D)महादेवी

(49) निम्नलिखित में से छायावादी रचनाकार कौन हैं?
(A)नागार्जन           (B)मुक्तिबोध
(C)सुमित्रानन्दन पंत    (D)त्रिलोचन शारत्री

(50) हिन्दी साहित्य को कितने काल खंडों में विभक्त किया गया है?
(A)दो            (B)चार
(C)पाँच           (D)तीन

सम्बंधित लेख↴
◾Allahabad high court stenographer Grade-3 question paper.
◾VDO exam 2018 General Knowledge Booklet Series B-A.
◾VDO 2018 exam booklet series A-A without solution.
एक नजर यहाँ भी↴
आपको हमारा Blog कैसा लगा Comment Box में Comment करके जरूर बताये। साथ ही नवीनतम पोस्ट का Notification पाने के किये हमारे Blog को Subscribe करे।

No comments