Allahabad high court stenographer Grade-3 question paper.
Allahabad High Court Stenographer |
परीक्षार्थीयों को निर्देश: ↴
(1) आप अपना अनुक्रमांक, आवेदन संख्या, प्रश्न पुस्तिका संख्या और प्रश्न पुस्तिका सीरीज़ ओ.एम.आर. उत्तर पत्रिका पर ध्यानपूर्वक अकित करें और उपयुक्त स्थान पर हस्ताक्षर करें । प्रश्न पुस्तिका पर अपना अनुक्रमांक और नाम लिखें । अनुक्रमांक, आवेदन संख्या, प्रश्न पुस्तिका संख्या और प्रश्न पुस्तिका सीरीज़ की अनुपस्थिति में ओ .एम. आर. उत्तर पत्रिका का मूल्यांकन न करते हुए इसे रद्द किया जा सकता है ।(2) पूरी परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न है :
गणित ⇒ प्र. सं. 1 -25 (25 अक)
हिन्दी ⇒ प्र. स. 26-50 (25 अंक)
अंग्रेजी ⇒ प्र. सं. 51-75 (25 अंक )
सामान्य अध्ययन ⇒ प्र. सं 76-100 (25 अंक )
सभी प्रश्न अनिवार्य हैँ । प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है । ग़लत उत्तर के लिए कोई अंक काटा नहीं जाएगा । प्रश्न अंग्रेजी व हिन्दी दोनों में हैँ।
(3) परीक्षार्थी को जांच कर लेना चाहिए कि प्रश्न पुस्तिका में 16 पृष्ठों में 100 बहुविकल्पी प्रश्न हैँ । इनमें भिन्नता पाने पर, तुरत कक्ष निरीक्षक को बताएँ ।
(4) ओ .एम. आर. उत्तर पत्रिका पर दिए गए अनुदेशों के अनुसार, चुने गए विकल्पों को केबल औ.एम.आर. उत्तर पत्रिका पर ही अकित कों, ध्यान दें कि संबंधित प्रश्न संख्या (जेसे कि प्रश्न पुस्तिका में दी गई है) के अनुरूप केबल ओ॰एम. आर. उत्तर पत्रिका में दिए गए स्थान पर ही उत्तर अंक्लि करें ।
(6) ओ.एम. आर. उत्तर पत्रिका पर प्रविस्टीया करने के लिए परीक्षार्थी केबल नीले/काले बाँल प्वाइंट पेन का प्रयोग करें ।
(6) कच्चा काम इस प्रश्न पुस्तिका में दी गई जगह पर ही करें, लेक्लि ओ.एम.आर. उत्तर पत्रिका पर नहीं ।
(7) परीक्षा के अंत में, कार्यरत कक्ष निरीक्षक क्रो परीक्षार्थी द्वारा ओ .एम. आर. उत्तर पत्रिका सौंपी जानी चाहिए । परीक्षार्थी अपनी प्रश्न पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैँ ।
_______________________________________________________________________________________________
(1) बिंदु ( – 2, – 3), (k, 4) और (5, 5) संरेख हैं तो दिए गए स्लोप (प्रवणता) के प्रयोग से K का मान ज्ञात कीजिये।
(A) 30/8 (B) 32/8
(C) 33/8 (D) 35/8
(2) यदि 3 की घात (x - y) = 27 और 3 की घात (x + y) = 243, तब x का मान होगा:
(A) 6 (B) 1/2(C) 4 (D) 2
(3) निम्नलिखित डाटा की भिन्नता (प्रसरण)) ज्ञात कीजिए:
2, 4, 6, 8, 10
(A) 125 (B) 10
(C) 44.44 (D) 8
(4) एक घने डिब्बे का प्रत्येक किनारा 10 सेमी का है और दूसरे घनाकार डिब्बा 12.5 सेमी लंबाई 10 सेमी चौड़ा और 8 फीट ऊंचा है किस डिब्बे का सबसे अधिक पार्श्व क्षेत्रफल (greater lateral surface area) है और कितने से?
(A) घनाभाकर डिब्बा, 35 वर्ग सेमी
(B) घनाभाकर डिब्बा, 40 वर्ग सेमी
(C) घनीय डिब्बा, 40 वर्ग सेमी
(D) घनीय डिब्बा, 35 वर्ग सेमी
(5) A और B दो पाइप एक टंकी को क्रमसः 65 /2 मिनट और 45 मिनट में भर सकते हैं दानो पाइप खुले हुए है। टंकी सिर्फ आधे घंटे में भर जाएगी , यदि पीपी B को _______ के बाद बंद कर जाता हैं।
(A) 12minutes (C) 17 minutes
(B) 6 minutes (D) 9 minutes
(B) 6 minutes (D) 9 minutes
(6) निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
5, 10, 13, 26, 29, 58, 61, (....)
(A) 122 (B) 64
(C) 105 (D) 74
(A) 0 .12 (B) 7 .2
(C) 0 .05 (D) 0 .5
(8) ₨ 16. प्रति किलो का मिश्रण प्राप्त करने के लिए किस अनुपात में पंसारी को क्रमसः Rs 15 और Rs 20 दलों की दो किस्मों को मिलाना चाहिए ?
(A) 3 : 7 (B) 5 : 7
(C) 5 : 3 (D) 7 : 3
(9) X का मन ज्ञात कीजिये :
5/2 +19/6 + X + 7/3 = 67/5
(A) 17/5 (B) 22/5
(C) 2/5 (D) None of these
(10) दो व्यक्तियों की आयु का अंतर 20 वर्ष है। यदि 5 वर्ष पहले दोनों में से बड़ा व्यक्ति छोटे वाले से 5 गुना अधिक बड़ा था, तो छोटे व्यक्ति की वर्तमान आयु कितनी है ?
(A) 15 years (B) 10 years
(C) 30 years (D) 20 years
(11 ) ___________________________
(12) 3√2 , 3√7 , 6√5 , 2√20 सख्याओ सबसे बड़ी सख्या कौन सी है?
(A) 3√2 (B) 3√7
(C) 6√5 (D) 2√20
(13) यदि A और B पूरक कोण हैं, तो sin A cos B + cos A sin B – tan A tan B + sec*2 A – cot*2 B ? का मान क्या होगा ? (जहाँ sec*2 , sec की घात 2)
(A) 4/5 (B) 5
C) 5/4 (D) √2
(14) कोई 150 मीटर लंबे धागे के साथ पतंग उड़ाता है। यदि पतंग का धागा क्षैतिज रेखा के साथ 60° का कोण बनाये , तो भूमि से पतंग की उचाई (यह मन कर कि धागा रेखा है) है।
(A) 50 m (B) 25 3 m
(C) 75√3 m (D) 80 m
(15) 90 मीटर ऊंची एक चट्टान किसे खर्च से देखने पर, एक मीनार के शिखर तथा तल के अवनमन कोण क्रमशः 30 डिग्री तथा 7 डिग्री है तदनुसार उस मीनार की ऊंचाई कितनी होगी?
(A) 45 m (B) 60 m
(C) 75 m (D) 30 m
(16) निम्नलिखित ब्रत्तारेख में Rs. 18000 मासिक आय बाले किसी व्यक्ति का मासिक बजट दिया गया है। ब्रत्तारेख का अध्यन कीजिये और इस प्रश्न का उत्तर दीजिये।
stenographer-grade-3 |
शिक्षा पर मासिक व्यय किराये पर व्यय से कितना काम है ?
(A) Rs. 250 (B) Rs. 200
(C) Rs. 750 (D) Rs. 500
(17) निम्नलिखित ब्रत्तारेख में सीबीएसई के दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए सात भिन्न-भिन्न स्कूलों में भर्ती किए गए और परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों का प्रतिशत दिया गया है ब्रत्तारेख का अध्ययन कीजिए और इस प्रश्न का उत्तर दीजिए।
high-court-stenographer |
stenographer question papper |
स्कूल A तथा B को मिलाकर उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की संख्या और स्कूली E तथा C को मिलाकर भर्ती किए गए परीक्षार्थियों की संख्या में कितना अंतर है?
(A) 299 (B) 379
(C) 399 (D) 439
(18) त्रिभुज ABC में, AD माधियका है, और AD = 1/2BC है। तदनुसार, यदि ∠BAD = 30° है, तो ∠ACB की माप क्या होगी?
(A) 90° (B) 45°
(C) 30° (D) 60°
(19 ) त्रिभुज ABC में, PQ BC के समानांतर है। तदनुसार, यदि AP : PB = 1: 2 और AQ = 3 सेमी, फिर AC किसके के बराबर होगा ?
(A) 6 cm (B) 9 cm
(C) 12 cm (D) 8 cm
(20 ) A tank has 135 litres water if it is filled 1/4 . If it has 180 litres water, then what part of the tank is filled ?
(A) 2/5 (B) 1/3
(C) 2/3 (D) 1/6
(21) दो संख्याओं का अनुपात 4: 5 है और उनका LCM 180 है। तब छोटी संख्या होगी है -
(A) 9 (B) 15
(C) 36 (D) 45
(22) दो संख्याओं का LCM उनके HCF का 44 गुना है। LCM और LCF का योग 1125 है। यदि उनमें से एक 25 है, तो दूसरा सांख्या होंगी।
(A) 1100 (B) 975
(C) 900 (D) 800
(23) Four different bells ring at intervals of 5, 6, 8 and 10 minutes, respectively. If they ring together at 4 o’clock in the evening, then when will they ring together again ?
(A) 5 pm (B) 6 pm
(C) 8 pm (D) 10 pm
(24) 124/136 और 186/36 का म.स. क्या होगा?
(A) 11/306 (B) 21/306
(C) 31/306 (D) 41/306
(25) एक साल पहले, साक्षी और सताक्षी की उम्र का अनुपात 6: 7 था। चार साल बाद, उनका अनुपात 7: 8 हो जाएगा। सताक्षी की उम्र कितनी है?
(A) 40 years (B) 36 years
(C) 35 years (D) 31 years
(26) निम्नलिखित विकल्पों में से ऊष्म व्यंजन कौन से हैं
(A) श् ष् स् ह् (B) च् छ् ज् झ्
(C) त् थ् द् ध् (D) प् फ् ब् भ्
(27) रचना या
व्युत्पत्ति के आधार पर शब्दों के प्रकारों में से एक है।
(A) तत्सम (B) विकारी
(C) योगरूढ़ (D) सार्थक
(A) तत्सम (B) विकारी
(C) योगरूढ़ (D) सार्थक
अ + इ = ए अ + उ = ओ
(A) गुण संधि (B) विसर्ग संधि
(C) दीर्घ संधि (D) अयादि संधि
(29) ‘गवेषणा’ शब्द निम्नलिखित में से किसका पर्यायवाची है ?
(A) दर्प (B) तृष्णा
(C) गर्व (D) खोज
(30) निम्नलिखित में से ‘स्थावर’ का विलोम कौन-सा है ?
(A) मूक (B) जंगम
(C) स्थाई (D) उत्थान
(31) निम्नलिखित दिए गए वाक्य के लिए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए :
‘जिसके पास कुछ ना हो ।’
(A) अक्षम्य (B)रिक्त
(C) अकिंचन (D)थोथा
(32) ‘पल्लव’ किसकी रचना है ?
(A) सुमित्रानंदन पंत (B)महादेवी वर्मा
(C) हरिवंशराय बच्चन (D)रामधारी सिंह दिनकर
(33) निम्नलिखित में से भवानी प्रसाद मिश्र की रचना कौन-सी है ?
(A) पथिक (B)मेरा घर
(C) युगवाणी (D)सतपुड़ा के जंगल
(34) शेर की तरह दहाड़ने वाले तुम काँप क्यों रहे हो ?
उपर्युक्त कौन-सा पदबंध का प्रकार है ?
(A) क्रिया पदबंध (B)सर्वनाम पदबंध
(C) संज्ञा पदबंध (D)विशेषण
(35) ‘मालगोदाम’ शब्द कौन-सा समास है ?
(A) सम्बन्ध तत्पुरुष (B) अपादान तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष (D) इनमें से कोई नहीं
(36) निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
“फूले कास सकल महि छाई ।
जनु बरसा रितु प्रकट बुढाई ।”
(A) अतिशयोक्ति (B) अनुप्रास
(C) उत्प्रेक्षा (D) उपमा
(37) निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
“कहै जु पावै कौन, विद्या धन उद्दम बिना ।
ज्यों पंखे की पौन, बिना डुलाए ना मिलें ।।”
(A) दोहा (B) सोरठा
(C) रोला (D) गीतिका
(38) निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
“श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्षोभ से जलने लगे।
सब शील अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे ।।
संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।
करते हुए यह घोषणा वह हो गए उठकर खड़े ।।”
(A) वीर (B) हास्य
(C) रौद्र (D) करुण
‘गगरी दाना सूद उताना’
(A) छल-कपट से एक बार काम बनता है पर सदा नहीं
(B) ओछा आदमी थोड़ा धन पाकर इतराने लगता है
(C) आपसी फूट से सर्वनाश हो जाता है
(D) बड़ी बुराई करना छोटी से बचना
(40) निम्नलिखित में से ‘अजर’ का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है ?
(A) दैत्य (B) दानव
(C) किन्नर (D) सुर
निम्नलिखित गद्यतेंश को ध्यान से पढिए तथा प्रश्न 41 से 45 के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए:
"मेरे मकान के आगे चौराहे पर ढाबे के आगे पुष्टपाथ पर खाना खाने वाले लोग बैठते हैँ रिक्शेवाले, मज़दूर, फेरीवाले, क्याडी वाले । आना जाना लगा ही रहता है । लोग कहते हैं ___ "आपको बुरा नहीं लगता ? लोग सड़क पर गंदगी फैला रहे हैँ और आप इन्हें बरदाश्त कर रहे हैँ ? इनके कारण पूरे मोहछे की आबोहवा ख़राब हो रही है ।" में उनकी बातों को हल्के में ही लेता हूँ । मुझे पता है कि यहां जो लोग जुटते हैँ वे ग़रीब लोग होते हैँ । अपने काम धाम के बीच रोटी खाने चले आते हैँ और खाकर चले जाते हैँ । ये आमतौर पर गाँव से आए ग़रीब ईमानदार लोग हैँ जो हमारे इस परिसर के स्थायी सदस्य हो गए हैँ । ये उन अशिष्ट अमीरों से भिन्न हैँ जो साधारण सी बात पर भी हंगामा खडा कर देते हैं । लोगों के पास पैसा तो आ गया पर धनी होने का स्वर नहीं आया । अधजल गगरी छलकत जाए की तर्ज पर इनमें दिखावे की भावना उबल खाती है । असल में यह ढाबा हमें भी अपने माहौल से जोड़ता है । मैं लेखक हूँ तो क्या हुआ ? गाँव के एक सामान्य घर से आया हुआ व्यक्ति हूँ । बचपन में गाँव घरों की ग़रीबी देखी है और भोगी भी है । खेतों की मिट्टी में रमा हूँ, वह मुझमें रमी है । आज भी उस मिट्टी को झाड़झुड कर भले ही शहरी बनने की कोशिश करता हूँ बन नहीं पाता । वह मिट्टी बाहर से चाहे न दिखाई दे, अपनी महक और रसमयता से वह मेरे भीतर बसी हुई है । इसीलिए मुझे मिट्टी से जुडे ये तमाम लोग भाते हैँ । इस दुनिया में कहासुनी होती है, हाथापाई भी हो जाती है लेकिन कोई किसी के प्रति गाँठ नहीँ बाँधता । दूसरे तीसरे ही दिन परस्पर हँसते बतियाते और एकदूसरे के दुख दर्द में शामिल होते दिखाई पड़त्ते हैँ । ये सभी कभीन कभी एक दूसरे से लड़ चुके हैँ लेक्लि कभी प्रतीत नहीं होती कि ये लड़ चुके हैं । कल के गुस्से को अगले दिन घुल कीं तरह झाड़का फेंक देते हैँ ।"
(41) लेखक के यहां इकट्ठे होने वाले लोग कौन हैं ?
(A) पडोसी (B) ग़रीब लोग(C) परिवारवाले (C) गाँव के लोग
(42) प्रस्तुत गद्यग्रेश साहित्य की क्सि विधा के अंतर्गत आएगा ?
(A) एकांकी (B) उपन्यास
(C) संस्मरण (C) रेखाचित्र
(43) वाक्य में प्रयुक्त मुहावरे 'अधजल गगरी छलकत जाए का सही अर्थ चुनिए ।
(A) पानी से भरे पात्र का छलकना (B) कम गुण वाला व्यक्ति दिखावा बहुत करता है
(C) काम कम करना और उसके बारे में र्डीगे ज्यादा मारना (D) गुणों से भरपूर व्यक्ति दिखावा बहुत करता है
(45) लेखक को निम्नलिखित में से केसे लोग पसंद हैं ?
(A) रिक्शेवाले, मज़दूर, फेरीबाले, क्वाडी वाले (B) अमीर लोग
(C) मिट्टी से जुडे (D) शहरी
(A) मारपीट (B) सब भुलाकर एक हो जाते हैं
(C) एकदूसरे को भुला देते हैँ (D) इनमें से कोई नहीं
(46) निम्नलिखित में से क्सि शब्द का एक अर्थ "उपवास"भी होता है ?
(A) लंघन (B) पराग
(C) द्रोण (D) जलज
(47) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द "रचना" का एक पर्याय नहीं है ?
(A) अरुण (B) सृजन
(C) कृति (D) गठन
(48) "गुणहीन" में कौन-सा समास पाया जाता है?
(A) अपादान तत्युरुष (B) अधिकरण तत्युरुष
(C) करण तत्युरुष (D)कर्म त्तत्युरुष
(A) अपभंश (B) वैदिक संस्कृत
(C) पालि प्राकृत (D) लौबिल्क संस्कृत
(50) निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
(A) बिषयन्तर्गत (B) भंडार
(C) संवाद (D)आँख
(51) Fill in the blank with appropriate conjuction :
He was injured, ________ he drove on.
(A) as (B) nevertheless
(C) although (D) otherwise
(52) Give one word for :
Person who knows or can speak many
languages
(A) Polyglot (B) Polygyny
(C) Polyandry (D) Potable
(53) Complete the analogy :
Carpenter : House, Writer : Book, Composer : ?
(A) Symphony (B) Scalpel
(C) Debris (D) Bread
(54) State the synonym of the word given below :
Invincible
(A) Powerful (B) Breakable
(C) Beatable (D) None of these
(55) Select antonym of the given word :
Insolent
(A) Extraordinary (B) Humble
(C) Rude (D) None of these
(56) Fill in the blank with the correct form of present perfect tense.
The company’s current manager ________
repeatedly to her employees.
(A) has lied (B) lied
(C) is lying (D) had been lied
(57) Identify the irregular form of verb from the following options.
(A) Worked (B) Played
(C) Listened (D) Began
(58) Choose the correct full form of the acronym
given in bold :
We went scuba-diving in Australia.
(A) self-contended underwater breaking apparatus
(B) self-contained underwater breathing apparatus
(C) self-consistent underwater breaking apparatus
(D) self-complete underwater breaking apparatus
(59) Choose the correct adjective :
It takes two hours on the train but it is ________ longer by road.
(A) a little bit (B) better
(C) totally (D) unusually
(60) Choose the correct spelling :
(A) Cllone (B) Colonel
(C) Colnel (D) Colnole
(61) Choose the correct simile :
The truth was like a ________ taste on his tongue.
(A) bad (B) bitter
(C) sweet (D) sour
(62) Which sentence uses punctuation correctly ?
(A) the Past is a foreign country they do things; differently there
(B) The past is a foreign country , they do things differently there.
(C) The past is a foreign country they do things differently there
(D) The past is a foreign country; they do things differently there.
(63) Complete the sentence with the correct adverb :
Heisenberg looked ________ from the dead body.
(A) gracefully (B) tomorrow
(C) away (D) accurately
(64) Fill in the blank with the correct verb :
Aegon Targaryen and his sisters ________ the Seven Kingdoms.
(A) conquered (B) assist
(C) thought (D) give
65. Change the active voice to passive voice :
Active : People drink champagne on New Year’s Eve.
(A) Champagne is been drinking on New Year’s Eve.
(B) Champagne that was drunk on New Year’s Eve.
(C) Champagne was drunk on New Year’s Eve.
(D) Champagne is drunk on New Year’s Eve.
(66) Choose the correct meaningful sentence formed from the words given below :
assignment/late/was/she/managed/she/to/
complete the/even though/,
(A) Even though she was late, she managed to complete the assignment.
(B) She managed to complete the assignment, she was late even though.
(C) She was late, even though she managed to complete the assignment.
(D) Even though, she managed to complete the assignment she was late.
(67) Choose the correct answer from the given options, the phrase or words that, gives the same meaning as the word is bold and italicized in the sentence given below : When the thief saw the sentry at the main gate, he managed to get off from the attack.
(A) hide himself (B) escape
(C) overpowered (D) spread
(68) Choose the correct alternative out of the four choices to complete the sentence :
Economic goods are those goods which are _____ in quantity as compared to ___ demand.
(A) expensive/it (B) limited/their
(C) stable/its (D) available/those
(69) Which of the given options should replace the phrase printed in bold type to make it grammatically correct ?
They were all shocked at his failure in the competition.
(A) were shocked at all (B) had all shocked at
(C) had all shocked by (D) No correction required
(70) Out of the four alternatives, choose the one which best expresses the meaning of the
idiom/phrase in bold and italics.
He is a plain, simple and sincere man. He will always call a spade a spade.
(A) aggravating the situation (B) putting others in trouble
(C) be outspoken in language (D) talking nonsense
(71) Choose the correct option :
Today most businessmen are very worried. To begin with, they are not used to competition. In the past they sold whatever ...... produced at whatever prices they chose. But ...... increasing competition, customers began to ...... and choose. Imports suddenly became ...... available and that too at cheaper prices.
(A) they/with/pick/easily (B) it/by/buy/hardly
(C) he/after/take/frequently (D) we/from/want/conveniently
(72) From the given alternatives, choose the one which best expresses the given sentence in Passive/Active voice.
Do you imitate others ?
(A) Are others being imitated by you ? (B) Are others imitated by you ?
(C) Have others being imitated by you ? (D) None of these
(73) Read each sentence to find out whether there is any grammatical error in it. The error, if any will be in one part of the sentence. The letter of that part is the answer. If there is no error, the answer is ‘D’. (Ignore the errors of punctuation, if any).
(A) It is the newspaper
(B) That exposes us to the widest range
(C) Both It is the newspaper & that exposes us to the widest range
(D) No error
(74) The given question consists of two words which have a certain relationship to each other followed by four pairs of related words. Select the pair which has the same relationship.
Hope : Aspires
(A) Love : Elevates (B) Film : Flam
(C) Fib : Lie (D) Common : Ghostly
(75) Choose the correct meaning of proverb/idiom. If there is no correct meaning given, D (i.e.)
‘None of these’ will be the answer.
To set one’s face against
(A) To oppose with determination
(B) To judge by appearence
(C) To get out of difficulty
(D) None of these
(76) मालगुडी डेज़ ’किसने लिखी?
(A) अरुंधति ऱॉय (B) सरोजिनी नायडू
(C) आर.के. नारायण (D) रबींद्रनाथ टैगोर
(77) हमारे वायुमंडल में निम्नलिखित में से कौन सी गैस सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों को अवशोषित करती है?
(A) मीथेन (B) ओजोन
(C) हीलियम (D) नियॉन
(78) ’आइरिस '' मानव शरीर के किस अंग से सम्बंधित है?
(A) कान (B) आंखें
(C) आंत (D) मस्तिष्क
(79) इनमें से कौन सी वंशानुगत सामग्री है जिसे माता-पिता से संतानों में स्थानांतरित किया जाता है?
(ए) हार्मोन (बी) जीन
(सी) रोगजनकों (डी) एंटीजन
(80) FM radio broadcasts are a popular mode of communication today. What does FM stand for ?
(A) Frequency Modulation (B) Flexible Module
(C) Frequency Mixing (D) Flexible Multidimension
(81) दिल्ली में 1911 में राजधानी बनने से पहले भारत की राजधानी कौन सी थी?
(A) इंदौर (B) शिमला
(C) कलकत्ता (D) बैंगलोर
(82) निम्न में से कौन सा पशु अभयारण्य, एशियाई शेरों का घर है?
(A) काजीरंगा (B) कॉर्बेट
(C) गिर (D) भरतपुर
(83) निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोधर्मी धातु है?
(A) आयोडीन (B) रेडियम
(C) क्रोमियम (D) लिथियम
(84) किस देश ने 2017 में 9 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी की?
(A) रूस (B) भारत
(C) चीन (D) ब्राजील
(85) Under whose leadership was the All India Muslim League set up ?
(A) Muhammad Ali Jinnah (B) Sayyid Ahmad Khan
(C) Aga Khan (D) None of these
(86) Kaziranga National Park is famous for which of these animal species ?
(A) Asiatic lion (B) Rhinoceros
(C) Panda (D) Hippopotamus
(87) Who is the current Chairman of Tata Group of Industries in India ?
(A) Cyrus Mistry (B) Natarajan Chandrasekaran
(C) Ratan Tata (D) Pawan Munjal
(88) नोबेल पुरस्कार_______ द्वारा सम्मानित किया जाता है
(A) इंग्लैंड (B) आयरलैंड
(C) स्वीडन (D) यूएसए
(89) International AIDS Day is celebrated on
(A) 1 st December (B) 1 st November
(C) 11th December (D) 11th November
(90) Name the 29th State of India formed in the year 2014.
(A) Uttarakhand (B) Chhattisgarh
(C) Telangana (D) Odisha
(91) 2020 का अगला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(ए) टोक्यो (B) दिल्ली
(C) रियो डी जनेरियो (D) अबू धाबी
(92) ‘Anandamath’, the famous book, was authored by
(A) Rabindranath Tagore (B) Sri Aurobindo
(C) Bankim Chandra Chattopadhyay (D) None of these
(93) India entered into space age by launching the satellite ‘Aryabhata’ in the year
(A) 1932 (B) 1965
(C) 1975 (D) 1990
(94) चीन की मुद्रा क्या है?
(A) दीनार (B) युआन रेनमिनबी
(C) डॉलर (D) पाउंड
(95) टीपू सुल्तान के पिता कौन थे?
(A) हैदर अली (B) बाबर
(C) शेरशाह सूरी (D) दीन-ए-इलाही
(96) प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी, जुड फेलिक्स, इनमें से किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल (B) हॉकी
(C) टेनिस (D) बास्केटबॉल
(97) सैंटियागो______की राजधानी है।
(A) कांगो (B) क्यूबा
(C) क्रोएशिया (D) चिली
(98) भारतीय रुपये का नया प्रतीक एक मिश्रण है
(A) फारसी R और रोमन R (B) रोमन R और पाउंड
(C) देवनागिरी र और डॉलर (D) देवनागिरी र और रोमन R
(99) प्लासी युद्ध कब लड़ा गया था ?
(A) 1757 (B) 1743
(C) 1749 (D) 1753
(100) निम्नलिखित में से किस अभिनेता ने फिल्म 'गांधी' में शीर्षक पात्र की भूमिका निभाई है ?
(A) बेन एफ्लेक (B) सुरेंद्र राजन
(C) बर्नार्ड शॉ (D) बेन किंग्सले
सम्बंधित लेख↴
◾UPSSSC VDO exam booklet 2018 series B-A general hindi.
◾VDO exam 2018 General Knowledge Booklet Series B-A.
◾VDO 2018 exam booklet series A-A without solution.
एक नजर यहाँ भी↴
आपको हमारा Blog कैसा लगा Comment Box में Comment करके जरूर बताये। साथ ही नवीनतम पोस्ट का Notification पाने के किये हमारे Blog को Subscribe करे।
No comments